Baharagora: कुणाल षाडंगी को झामुमो प्रवक्ता बनाए जाने पर बहरागोड़ा की झामुमो प्रखंड कमिटी ने किया भव्य सम्मान


बहरागोड़ा/सुनील कुमार साहू: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी  को पार्टी का केंद्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में बहरागोड़ा क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कमिटी के सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में वरीय पदाधिकारी,युवा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। युवाओं ने कहा कि कुणाल सारंगी के प्रवक्ता बनने से बहरागोड़ा समेत पूरे पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र को नई आवाज मिलेगी। वे न केवल अनुभवी जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि युवाओं के बीच भी उनकी अच्छी पकड़ है।


इस मौके पर कुणाल सारंगी ने युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे लिए बहुत महत्व रखता है। मैं हमेशा जनता की आवाज बनने और राज्य के विकास के लिए काम करता रहूंगा। युवाओं का साथ मेरे लिए प्रेरणा है और मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा , प्रखंड सचिव गुरुचरण मर्दी, निर्मल दुबे, मिंटू पाल, बिशु ओझा, मृत्युंजय साहू, रैश बिहारी साहू, अरुण बारीक, अंबू घोष, रिंकू मैटी, अजित साहू और स्थानीय झामुमो पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में कहा कि कुणाल सारंगी की सक्रियता और वक्तृत्व क्षमता से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post