सारंडा के बालिबा सीआरपीएफ कैंप में हुए वज्रपात में जवान की मृत्यु का झामुमो दुख प्रकट करता है : झामुमो
संतोष वर्माChaibasa: सारंडा के बालिवा में गुरुवार को वज्रपात की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों सहित कुल चार जवान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान सेकंड कमान अधिकारी एम. प्रोमो सिंह के निधन का झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने दुख प्रकट किया है। श्री लागुरी ने कहा कि सारंडा जैसे बीहड़ों में हमारे जवान कितनी मुसीबतों को झेलते हुए आम जनों की सुरक्षा करते हुए निधन की अत्यंत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। साथ ही घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। श्री लागुरी कहा कि सारंडा में तैनात जवानों की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।