सचिव रवि चौधरी ने झींकपानी स्थित वृद्ध आश्रम का किया दौरा, वद्धजनों से मिलकर ली उनकी खोज खबर

 सचिव रवि चौधरी ने झींकपानी स्थित वृद्ध आश्रम का किया दौरा, वद्धजनों से मिलकर ली उनकी खोज खबर


संतोष वर्मा

Chaibasaःझालसा रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने झींकपानी स्थित संचार वृद्धा आश्रम का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने वहां आवासित 25 वृद्धजनों से  उनका हाल-चाल लिया और उनसे उनके साथ समय बिताया, वे उन्हें अपने बीच पाकर बहुत खुश थे इस दौरान उनके साथ प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका भी मौजूद रहे, उन्होंने उनके बीच मिठाइयों का वितरण भी किया और उनकी समस्याओं से अवगत होकर जल्दी उससे दूर करने का आश्वासन दिया.



अपने संबोधन में उन्होंने  वृद्धजनों और उनके परिजनों को यह संदेश दिया कि वृद्ध हमारे बहुमूल्य मार्गदर्शक होते हैं जिनकी प्रेरणा से हम जीवन में कई कठिनाइयों से पार पाते हैं, उनके अनुभव हमें जीवन जीने की राह दिखाते हैं।अतः हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।उन्होनें सभी वृद्ध जनों को आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की और यहां निरंतर आते रहने का आश्वाशन भी दिया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post