चाईबासा: गौरव कुमार पान (71 रन) और अमनदीप चातर (53 रन) की शानदार बल्लेबाजी और आदित्य राज की घातक गेंदबाजी (22/7) की बदौलत संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया को 63 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आज की जीत के साथ ही संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये शीर्ष स्थान पर पहूँच गई है।
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर पहले आज के मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल ने 20 ओवर में छः विकेट खोकर 170 रन बनाए।
पारी की शुरुआत करने आए गौरव कुमार पान ने दस चौके एवं एक छक्का की मदद से 71 रन और अमनदीप चातर ने चार चौके एवं चार छक्के की सहायता से 53 रनों की शानदार पारी खेली। 56 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पहले चौथे विकेट के लिए 90 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। मधुसूदन पब्लिक स्कूल की ओर से त्रिनाथ प्रधान ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। रौशन सिंह यादव, अयांश श्रीवास्तव एवं सावन महतो को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुसूदन पब्लिक स्कूल की टीम 19.5 ओवर में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलांकि मधुसूदन महतो पब्लिक स्कूल की शुरुआत काफी अच्छी रही। दोनों उद्घाटक बल्लेबाज रौशन सिंह यादव (20 रन) एवं कप्तान लिशांत प्रधान (39 रन) ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी परंतु बाद के बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।
मधुसूदन पब्लिक स्कूल की पारी को ध्वस्त करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आदित्य राज ने निभाई जिसने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 22 रन देकर सात बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई। कप्तान कृपा सिंधु चंदन, चीतेश सरकार एवं प्रशांत कुमार गोप को एक-एक सफलता हाथ लगी। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के आदित्य राज को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। ये पुरस्कार मैच के अंपायर अभिजीत बर्मन ने प्रदान की।