Chaibasa Breaking: सोनुआ बीआरसी के लेखापाल पर 6 लाख 24 हजार रुपए की अवैध निकासी का आरोप

डीसी से की गई लिखित शिकायत पर मामले की जाँच करने सोनुआ बीआरसी पहुँचे डीईओ

विद्यालयों के इको क्लब, पीटीएम और मद की राशि अवैध रूप से अपने मनचाहे वेंडर के द्वारा निकासी करने की है शिकायत

चक्रधरपुर से सिधा सोनुआ बीआरसी के लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर रोमा चक्रवर्ती के खाते पर 6 लाख 24 हजार रुपए कैसे आ गया, इस बिंदु पर भी जांच क्यों नहीं हुई ?

चाईबासा: सोनुआ बीआरसी के लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर  रोमा चक्रवर्ती पर 6 लाख 24 हजार रुपए की अवैध निकासी का आरोप लगा है। पिछले दिनों इस मामले में रामगोपाल जेना नाम एक व्यक्ति द्वारा डीसी को लिखित शिकायत किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा यह शिकायत किया गया है कि लेखापाल द्वारा स्कूलों के शिक्षकों के द्वारा दिए गए बिल वाउचर को गलत बताकर अपने करीबी वेंडर के बिल पर हस्ताक्षर कराकर रुपए की निकासी कर लिया गया है। इस मामले की जाँच करने के लिए शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो के नेतृत्व में जिला की टीम सोनुआ बीआरसी पहुंची। डीईओ और जाँच टीम में शामिल अन्य अधिकारियों ने मौके पर बीईईओ तपन सथपति के मौजूदगी में लेखापाल से पूछताछ कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल किया। इसके अलावा लेखापाल द्वारा सोनुआ बीआरसी के बीपीओ राजीव सिन्हा और एमडीएम ऑपरेटर आशीष प्रमाणिक के खिलाफ किए गए शिकायत के मामले की भी जाँच किया। मौके पर डीईओ के द्वारा कई बिंदुओं पर तीनों कर्मियों को कड़ी फटकार भी लगाया गया। जाँच के बाद डीईओ और टीम के अधिकारियों ने बीआरसी कार्यालय के विभिन्न मद के भुगतान से सम्बन्धित पंजीयों को जांच पड़ताल के लिए साथ लेते गए। अब सवाल यह भी उठने लगें है की कागजी जांच प्रर्किया में तो आरोप सिद्द नहीं हो पाता है लेकिन सवाल यह है की लाखों रूपये की निकासी चक्रधरपुर से सिधा सोनुआ बीआरसी के लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर  रोमा चक्रवर्ती के खाते पर 6 लाख 24 हजार रुपए कैसे आ गया,इस बिंदु पर भी जांच होनी चाहिए. वहीं डीईओ ने कहा कि शिकायत के बिंदुओं पर जाँच किया गया, जिसमें अवैध निकासी का आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post