Musabani: मुसाबनी के लाटिया में मंत्री ने वर वधु को दिया आशीर्वाद

फोटो- वर वधु को आशीर्वाद देते मंत्री रामदास सोरेन

मुसाबनी: मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन मुसाबनी के लटिया गांव पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता कान्हू सामंत के पुत्र विशाल सामंत एवं यशोदा माहली के परिणय सूत्र में बंधने के मौके पर उन्होंने दोनों नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

मौके पर उन्होंने सुखद दांपत्य जीवन की मंगल कामना के साथ उपहार भी भेंट किया।इन दोनों की शादी 29 अप्रैल को हुई थी। मंत्री रामदास सोरेन दिल्ली प्रवास के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके थे।मंगलवार को उन्होंने अपने काफिले के साथ लाटिया गांव पहुंचकर वैवाहिक समारोह में भाग लिया।

मोके पर काफी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे ।लटिया पहुंचने पर मंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार से स्वागत किया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post