बहडागोड़ा के आकाश ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) में अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से मास्टर्स की डिग्री हासिल की
अच्छी वित्तीय सहायता मिलने के बाद आकाश ने इसी यूनिवर्सिटी से एस्ट्रोनॉमी और डेटा साइंस में ग्रेजुएशन किया था
झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के बहड़ागोड़ा निवासी है आकाश
संतोष वर्मा
Chaibasaःएरिजोना : केंद्र सरकार के रेलवे संभाग मैं एक उच्चाधिकारी पारिजात अनूप सत्पथी के पुत्र आकाश ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) में अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से मास्टर्स की डिग्री हासिल की. एसएटी में अच्छी वित्तीय सहायता मिलने के बाद आकाश ने इसी यूनिवर्सिटी से एस्ट्रोनॉमी और डेटा साइंस में ग्रेजुएशन किया था.
यूनिवर्सिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में आकाश को यह डिग्री प्रदान की गयी. उल्लेखनीय है कि जीवन के हर क्षेत्र में एआई का दखल बढ़ रहा है. करियर की दृष्टि से इसने युवाओं को काफी आकर्षित किया है. आने वाले समय मैं एआई ही मानव जीवन और संसाधन को सर्वाधिक प्रभावित करेगा जिसे लेकर तमाम विकसित देश निरंतर अनुसंधान और विकास में जुटे हुए हैं.
जौहार डिजिटल मिडिया परिवार की ओर से आयुष्मान आकाश की सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके कीर्तिमय उज्जवल भविष्य की कामना करता है.