गुवा आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ नशा मुक्ति विधिक जागरूकता अभियान

गुवा आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ नशा मुक्ति विधिक जागरूकता अभियान 


संतोष वर्मा

Chaibasa ः गुवा के आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में आज गुरुवार को गुवा थाना,गुवा वन प्रमंडल क्षेत्र,गुवा सेल के अधीन जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी तथा विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मादक पदार्थ विरोधी समापन दिवस आयोजित किया गया। जिसमे आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों से कहा गया कि जिसने नशे को छोड़ा उसने परिवार को जोड़ा। नशा छोड़ो परिवार को जोड़ो। नशा तोड़ता है रिश्ता डालसा जोड़ता है रिश्ता। साथ ही कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य है इसलिए नशा का रूप अख्तियार ना करें, नशा से दूरी बनाकर रखें और लोगों को भी जागरूक कर नशा न करने को कहा। गुवा सेल के सीएसआर अधिकारी अनिल कुमार ने बच्चो को मादक द्रव्यों के सेवन जैसे शराब या नशीली दवाइयां के सेवन जिसमें निकोटीन, कैफीन , ड्रग्स, और अवैध ड्रग्स जैसे पदार्थो से दूर रहने की बात कही गई। दवाओं के दुरुप्रयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मादक दिवस मनाया जाता हैं। इसमे नशीली दवाइयो के दुरुपयोग से मुक्त दुनिया को प्राप्त करने के लिए करवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर से नशा मुक्त भारत बनाने चाहिए। इस अभियान का थीम रन फॉर ड्रग्स फ्री था। इस कार्यक्रम में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सेल सीएसआर अधिकारी अनिल कुमार,वन विभाग पदाधिकारी परमानंद रजक, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, बाल अधिकार मंच के पदमा केसरी तथा आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के छात्र मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post