गुवा सेल सीजीएम ने बच्चों को परोसा अन्नभोग

गुवा सेल सीजीएम ने बच्चों को परोसा अन्नभोग



संतोष वर्मा


Chaibasaः शनिवार को विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी गुंडीचा मंदिर में गुवा सेल मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर द्वारा भोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और देवी सुभद्रा को मौसीबाड़ी में साही सत्कार कर खीर और तरह तरह के स्वादिस्ट व्यंजन परोसा गया। जिसके बाद सीजीएम कमल भास्कर ने बच्चों के बीच भोग का वितरण किया।


 मध्यान्ह आरती के दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे। रथयात्रा के पहला दिन मौसीबाड़ी मे वैदिक मंत्रोचार कर भगवान जगन्नाथ की मत्स्य अवतार का विधिवत पूजा कराया गया। नव वस्त्र और पुष्प से तीनों विग्रहों को सुसज्जित कराया गया। गांव की शान्ति और सुख समृद्धि के लिए कामना किया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post