जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय कराईकेला में पांच साल पुराने हत्याकांड का खुलासा, जमीन से नरकंकाल बरामद, तीन गिरफ्तार

जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय कराईकेला में पांच साल पुराने हत्याकांड का खुलासा, जमीन से नरकंकाल बरामद, तीन गिरफ्तार



जिससे प्रेम किया, उसने ही रची हत्या की साजिश


संतोष वर्मा

Chaibasa :  कहते है कानुन की हाथ बहुत लंबे होते है अपराधी चाहे जितनी भी सातिर हो यदी पुलिस चाहे तो उसे आकाश तो किया पताल से भी खोज निकाल लेगी.ऐसी ही बानगी पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत पड़ने वाले कराईकेला थाना क्षेत्र में हुए पांच वर्ष पूर्व हत्या के संदर्भ में पांच वर्ष बाद पुलिस नें तीन अपराधियों को खोज निकालने में सफल रही. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र स्थित टेंटईपदा गांव में पांच साल पहले युवक की अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जमीन में दफनाये गये नरकंकाल को भी बरामद कर लिया है. हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता और एक अन्य अब भी फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी शिवम प्रकाश ने शनिवार को कराईकेला थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. 



पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपराध किया स्वीकार पुलिस के अनुसार,  29 सितंबर 2020 को टेंटईपदा गांव निवासी नंदू बोदरा ने अपने पुत्र सीताराम बोदरा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की जांच लगातार जारी थी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था. बीते 27 जून को पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पातोर होनहागा, राम बोदरा और लालो बोदरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सीताराम की हत्या की थी. इसके बाद उसके शव को राजविजयपुर और बेनटांगर के बीच सुनसान इलाके में कैनाल के पास दफना दिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुदाई की और सीताराम बोदरा का नरकंकाल बरामद कर लिया. शव की पहचान के लिए फॉरेसिंक जांच कराई जा रही है. 


जिससे प्रेम किया, उसने ही रची हत्या की साजिश

अनुसंधान के दौरान पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि सीताराम बोदरा टेंटईपदा गांव की युवती माधे दिग्गी को पंसद करता था. लेकिन युवती और उसके करीबी पातोर होनहागा को यह पंसद नहीं था. इसी वजह से माधे दिग्गी ने हत्या की साजिश रची और पातोर होनहागा, राम बोदरा, लालो बोदरा और विशाल पूर्ति के साथ मिलकर सीताराम की हत्या कर दी. पुलिस हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों (महिला माधे दिग्गी और विशाल पूर्ति) की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है. इस मामले के उदभेदन में डीएसपी शिवम प्रकाश, कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षीक गौतम कुमार, चंदन शुभम शर्मा के अलावे कराईकेला थाना के जवान शामिल थे.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post