मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
कार्यशाला के मुख्य प्रवक्ता श्रीमती अर्चना टोप्पो नें स्टेट लीड फीया फाउंडेशन रांची ने निषिद्ध मादक पदार्थों के बारे में जानकारी दी
संतोष वर्मा
Chaibasaः मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आज जिला सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मियों एवं एन०जी०ओ० प्रतिनिधियों का निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम की अध्यक्षता एवं सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला समाहरणालय में की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को जागरूक कर पुरे समाज को नशा मुक्त बनाना।
कार्यक्रम का शुभारम्भ में सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों का कार्यशाला सह प्रशिक्षण में स्वागत किया। कार्यशाला के मुख्य प्रवक्ता श्रीमती अर्चना टोप्पो, स्टेट लीड फीया फाउंडेशन रांची ने निषिद्ध मादक पदार्थों के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने नशे के रूप में उपयोग किये जाने वाले पदाथों जैसे गेटवे पदार्थ (शराब, तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा एवं भांग ), प्राकृतिक ड्रग्स (गांजा, अफीम), अर्ध कृत्रिम ड्रग्स (हेरोइन, ब्राउन शुगर, कोकेन), कृत्रिम ड्रग्स (साइकोट्रोपिक ड्रग्स, केटामाईन, एटीएस) एवं फार्मास्युटिकल ड्रग्स के बारे में जानकारी दी। श्रीमती मीनाक्षी त्रिपाठी एसोसिएट - फीया फाउंडेशन रांची ने ड्रग्स के दुरूपयोग के कारण, नशीले दवाओं से होने वाले नुकसान व प्रभाव एवं नशीली पदार्थों के दुरूपयोग के संकेत और लक्षण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के द्वारा ड्रग्स सेवन नहीं करने हेतु शपथ ग्रहण किया गया। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर० सी० एच० पदाधिकारी, जिला यक्षमा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, डी०पी० एम० इकाई, अनूप बागे, सामाजिक कार्यकर्ता, जिला तम्बाकू नियंत्रण इकाई, जिला परामर्शी सुश्री मुक्ति बिरुआ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।