चाईबासा परिसदन सभागार में हुई लोक लेखा समिति के सदस्यों की बैठक

चाईबासा परिसदन सभागार में हुई लोक लेखा समिति के सदस्यों की बैठक

जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई, साथ ही अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर कार्यान्वन को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश 


संतोष वर्मा 

Chaibasaःलोक लेखा समिति के सभापति मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता, समिति सदस्य सुखराम उरांव, अमित कुमार यादव समीर कुमार महान्ती, जगत माझी की उपस्थिति में परिसदन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक के दौरान लोक लेखा समिति के सभापति एवं सदस्यों के द्वारा विभिन्न विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त शिकायतों के अद्यतन प्रगति के बारे में क्रमवार समीक्षा कर जानकारी प्राप्त किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। 


विशेष रूप से लंबित योजनाओं की स्थिति कार्यों की गुणवत्ता, योजना पूर्ण करने हेतु दिए गए समय, जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ कहां तक पहुंचा है, पर विशेष रूप से समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल, पथ निर्माण विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, मंडल कारा, कृषि विभाग, नगर निगम, परिवहन एवं खनन विभाग सहित अन्य विभागों का कार्यप्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर कार्यान्वन को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक  राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण करकट्टा, सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post