नोवामुण्डी अंचलाधिकारी के लापरवाही से नहीं मिली अब तक स्वास्थय केंद्र भवन निर्माण के लिए जमीन, संवेदक परेशान

नोवामुण्डी अंचलाधिकारी के लापरवाही से नहीं मिली अब तक स्वास्थय केंद्र भवन निर्माण के लिए जमीन, संवेदक परेशान


जिला परिषद के द्वारा निकाली गई स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य में जमीन उपलब्ध होने या नहीं होने को लेकर संवेदकों के बीच चर्चा


नोवामुंडी अंचल अधिकारी की लापरवाही से अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। सुत्र


नोवामुण्डी प्रखण्ड के तरह स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए जमीन नहीं होने को लेकर संवेदक टेंडर डालने का निर्णय नहीं ले पा रहे हैं


मेघाहतूबुरू, कर्मपदा स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में फॉरेस्ट विभाग की noc लेने की आवश्यकता होगी, रिजर्व फॉरेस्ट होने के कारण कई तरह से पत्राचार करना पड़ता है

हगुआ और हिजरीहटिंग में भी वन विभाग से noc लेना पड़ेगा


संतोष वर्मा 

Chaibasaःग्रामिणों को बेहतर स्वास्थय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देशय से जिला प्रशाषन के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में स्वास्थय केंद्र निर्माण के लिए निविदा तो निकाल दी,लेकिन जमीन उपलब्ध कराने में पिछड़ रहें है जिसके कारण आज तक काफी संख्या में जमीन के अभाव में स्वास्थय केंद्र का भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाई है।गौरतलब है की नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र में पूर्व के दिनों निकाले गये स्वास्थय केंद्र का भवन निर्माण कार्य नोवामुण्डी अंचलाधिकारी के लापरवाही से भवन निर्माण कार्य अधड़ में पड़ा है.ज्ञात हो की जिला परिषद में स्वास्थ्य उप केंद्र भवन निर्माण कार्य में अंचल अधिकारी, नोवामुंडी के द्वारा भूमि उपलब्धता के सम्बन्ध में प्रतिवेदन नहीं देने के कारण संवेदकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। मालूम हो कि जिला परिषद के द्वारा अस्सी स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए निविदा आमन्त्रित की गई है. स्वास्थ्य केंद्र भवन का जमीन का प्रतिवेदन टेंडर निकलने के बाद भी अंचल अधिकारी ने रिपोर्ट नहीं दी है, जबकि इस सबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से आवश्यक निर्देश भी दिया जा चुका है। अंचल अधिकारी की लापरवाही से टेंडर डालने वाले संवेदक असमंजस में हैं। पहले भी संवेदक को टेंडर मिलने के बाद भी जमीन नहीं मिला है, कई माह और समय लगने के बाद भी कार्य शुरू किए जाने में भारी विलम्ब हुआ है। पूर्व की घटना की फिर से सामना होने का डर संवेदकों को सता रहा है। डीडीसी इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द जमीन की उपलब्धता पर अंचल अधिकारी को पुनः ना आदेश दिए जाने की जरूरत है.मजे की बात तो यह है की नोवामुण्डी अंचलाधिकारी की बिशेष तौर पर लापरवाही बरते जाने के कारण आज तक भूमी का चयन नहीं कर पाया गया जिसके कारण योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post