पूर्व जिप अध्यक्ष अनिता सुम्बरुई के निधन पर शोक सभा आयोजित

पूर्व जिप अध्यक्ष अनिता सुम्बरुई के निधन पर शोक सभा आयोजित

संतोष वर्मा

Chaibasa: कांग्रेस भवन , चाईबासा में गुरुवार को प०सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिता सुम्बरुई के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई । शोक सभा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के अध्यक्षता में की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना किया गया तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया। कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि अनिता सुम्बरुई का निधन हम सभी लोगों के लिए अपूर्णीय क्षति है ,जिसका भरपाई कर पाना संभव नहीं है । विशेषकर प०सिंहभूम जिला तथा कांग्रेस संगठन के प्रति उनका योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शोक सभा में कांग्रेस जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सिकुर गोप , नियंत्रण कक्ष सदस्य संतोष सिन्हा , राकेश सिंह , सुरसेन टोपनो ,

विक्रमादित्य सुंडी , नंद गोपाल दास , बुद्धेव सुंडी , सुशील दास , संजय साव ,बुधू लोहार , मनोज सिंकु , क्रांति तिरिया ,मिथिलेश बिरुवा , मो.कैफ ,  गुरुचरण सिंकु , संजय देवगम , सत्यजीत सुंडी , प्रधान तामसोय , सुरेन्द्र आल्डा , तुराम सुंडी आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post