Chaibasa: उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक, उपायुक्त नें दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

सड़क सुरक्षा के मध्नाजर तथा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 100 होम गार्ड के जवानो का बहाली किया जायेगाः उपायुक्त


Chaibasa: जिला उपायुक्त सह दंडाधिकारी ,चाईबासा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमे जिले के तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षक , सड़क सुरक्षा स्टैक होल्डर विभाग  शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोड कंस्ट्रक्शन के सम्बंधित पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि एवं गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा विस्तार रूप से सड़क दुर्घटना सम्बंधित दुर्घटना के आकड़ो , विगत वर्षो के दुर्घटना के आकड़े तथा उससे होने वाली मृत्यु के आकड़ो को प्रस्तुत किया गया।  साथ ही 2024 -2025 के तुलनात्मक दुर्घटना के आकड़ो को प्रस्तुत किया गया उसके बाद जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम ,नियम तोड़ने वाले पे की जा रही दंडात्मक कार्रवाई , रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा की जा रही सड़क सुरक्षा कार्यो को रखा गया .साथ ही जिले में बढ़ रहे वाहनों की संख्या को के बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया।


सभी आकड़ो के समीक्षा उपरान्त उपायुक्त द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश 

उपायुक्त द्वारा बताया गया जल्द ही सड़क सुरक्षा के मध्नाजर तथा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 100 होम गार्ड के जवानो का बहाली किया जायेगा.सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो का थाना के माध्यम से 8 घंटे का कोउन्सल्लिंग करने को कहा गया। विभिन्न थानों में तथा विभाग में बेकार पड़े वाहनों का सूचि तैयार कर नीलामी प्रक्रिया में लाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। सभी थानों में सड़क सुरक्षा सम्बंधित उपकरण जैसे ब्रेथ एनालाइजर , फर्स्ट ऐड किट , पीसीआर का उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया 

-हिट एंड रन मुआवजा के लंबित मामलो का लंबित होने के कारणों को 15/06/2025 तक तैयार कर रिपोर्ट करने को कहा गया

सांसद प्रतिनिधि प्रदीप अग्रवाल के द्वारा सारदा गाँव के समीप बने डायवर्सन पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता बताई गयी जिस पर उपायुक्त के द्वारा कार्यपालक अभियंता (NH) को उक्त स्थल पर सुरक्षा सम्बंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता द्वारा जिले में एम्बुलेंस की उपलब्धता को बढ़ाने की आवश्यकता बताई गयी जिस पर उपायुक्त  द्वारा CSR मत से जल्द से जल्द आवश्यकता अनुसार एम्बुलेंस उपलब्ध करने हेतु कहा, बस एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम के सचिव सचिन अग्रवाल के द्वारा गोईलकेरा से मनोहरपुर रोड पर डेरावा घाटी , पोसैता के पास सड़क चौडीकरण की आवश्यकता है बताई गयी जिस पर उपायुक्त के द्वारा कार्यपालक अभियंता (NH) को उक्त स्थल का DPR तैयार कर कार्य को जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post