वृहत्त रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन इस शिविर में कुल 169 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया
उपायुक्त चंदन कुमार ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉक्टरों एवं सदैव सेवा हेतु तत्पर रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया
संतोष वर्मा
Chaibasa ः चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा रविवार को सदर बाज़ार स्थित खिरवाल बैंक्वेट हॉल में वृहत्त रक्तदान सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त श्री चंदन कुमार के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग टोपनो एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री मुकुंद रुंगटा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने चेम्बर द्वारा समाज सेवा हेतु किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।
उपायुक्त चंदन कुमार ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉक्टरों एवं सदैव सेवा हेतु तत्पर रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं एवं बार-बार रक्तदान करने वाले समर्पित रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर में 250 से अधिक लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया, जिनमें ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, HbA1c, यूरिक एसिड, थायरॉइड, लिवर फंक्शन टेस्ट, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, न्यूरोपैथी टेस्ट, फाइब्रोस्कैन जैसी जांचें शामिल थीं। जांच रिपोर्टें मौके पर ही उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में 169 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक संग्रहित किया गया। रक्त संग्रहण का कार्य जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं चाईबासा ब्लड बैंक के कुशल तकनीशियनों द्वारा संपन्न हुआ।कोविड संक्रमण काल के बाद बढ़ते हृदयघात के मामलों को देखते हुए प्रसिद्ध डॉ. सौम्य सेनगुप्ता ने। CPR(Cardio Pulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण डेमो देकर बताया कि ऐसी आपात स्थिति में क्या-क्या कदम उठाने चाहिए। साथ ही, डॉक्टर सेनगुप्ता व चेम्बर के संयुक्त प्रयास से एक आपातकालीन मेडिसिन किट तैयार की गई है, जिसे हर घर में रखने की सलाह दी गई।
चेम्बर ने निर्णय लिया है कि यह मेडिसिन किट पूरे शहरवासियों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी, जिससे ऐसी आपातकालीन स्थिति में तत्काल मदद मिल सके। इस सफल आयोजन में चेम्बर के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य, उपसमिति के चेयरमैन एवं बड़ी संख्या में चेम्बर सदस्यगण उपस्थित रहे।