असामाजिक तत्वों से निजात दिलाया जाए : त्रिशानु राय
chaibasa: असामाजिक तत्वों से निजात दिलाने की मांग लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने शनिवार को बाल कल्याण समिति प०सिंहभूम , चाईबासा को जनहित में पत्र लिखा है। लिखे पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि शहर के हृदय स्थल सदर बाजार चाईबासा में कोर्ट रोड अवस्थित न्यू जैन मार्केट में असामाजिक तत्वों के जमावड़ा लगा रहता है,अवैध रूप से मार्केट परिसर एवं उक्त परिसर के पीछे परती जमीन पर अपना आश्रय बना लिया है । विदित हो न्यू जैन मार्केट के भू-स्वामी को उक्त समस्या से मौखिक रूप से स्थानीय लोगों के द्वारा अवगत कराया गया था अपितु उन्हें इस ज्वलंत समस्या से किसी प्रकार का सरोकार नहीं है। आगे त्रिशानु राय ने कहा कि वर्णित असामाजिक तत्वों में मुख्यतः नाबालिक बालक व बालिकाएं ही है जो सरेआम नशा करते है । दिनों-दिन इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हो रहा है जो चिंताजनक है शुरुआती दौर में केवल बालकों के समूह हुआ करता था वर्तमान में कई बालिकाएं भी इनके साथ शामिल हो गई है। नशे में धुत होकर इनके द्वारा राहगीरों तथा स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार रोजमर्रा की आदत हो चुकी है ।इनके द्वारा रात्रि में की जाने वाली अश्लील हरकतें ,गाली-गलौज
अनावश्यक रूप से किए जाने वाले शोर से आस-पास के निवासियों का रहना दूभर हो गया है। उपरोक्त वर्णित स्थल के इस समूह से न केवल सदर बाजार अपितु संपूर्ण चाईबासा के शहरवासी त्रस्त है। वहीं संभावित चोरी आदि की घटनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । समाज पर इसका प्रतिकुल असर पड़ता है। वहीं उल्लेखित बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनको मुख्य धारा में जोड़ने की भी नितांत आवश्यकता है ।