Chaibasa: भाजपा राज्य की शांति भंग करने पर आमादा: कांग्रेस


Chaibasa: भाजपा द्वारा हूल दिवस के दिन भोगनाडीह की घटना को लेकर मंगलवार शाम  किए गए पुतला दहन तथा राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा है कि राज्य की कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। किसी को भी इसे हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित ढंग से स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की गई।

आज भोगनाडीह उप्रदव के मास्टर माइंड पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपई सोरेन के दो सहायक की हथियार सहित गिरफ्तारी की खबर सामने आई है , इस स्थिति में भाजपा का प्रदर्शन हास्यास्पद है । गठबंधन की अगुवाई वाली सरकार में विभाजनकारी ताकतों को कभी भी सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। ये सब भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों में ही देखने को मिलता है। प्रवक्ता राय ने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वह गैर-जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका छोड़कर रचनात्मक सुझावों और जनहित के मुद्दों पर बात करे। गठबंधन हेमंत सोरेन सरकार ने हमेशा आदिवासियों के इतिहास, अस्मिता और अधिकारों की रक्षा को सर्वोपरि रखा है।

भाजपा का यह आरोप कि सरकार आदिवासियों की भावनाओं को कुचल रही है, पूरी तरह तथ्यहीन और दुर्भावनापूर्ण है। हूल दिवस हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। इसका राजनीतिक उपयोग करना बेहद शर्मनाक है। त्रिशानु राय ने दो टूक कहा कि जो भी व्यक्ति या संगठन कानून को अपने हाथ में लेगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी विचारधारा या दल से जुड़ा क्यों न हो। हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, लेकिन अराजकता की इजाजत नहीं दी जाएगी। गठबंधन सरकार अपने हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post