Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों की मौजूदगी में डोबरो देवगम, वर्तमान पदस्थापन- पेशकार- विधि शाखा के सेवानिवृत्त होने पर समाहरणालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित पदाधिकारी एवं सह कर्मियों के द्वारा श्री देवगम की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सेवा में सेवानिवृत होना अनिवार्य है, हम जिस दिन सरकारी सेवा में नियुक्त होते हैं, उसी दिन इस तिथि का भी निर्धारण हो जाता है। आप आगे भी समाहरणालय परिवार के एक अभिन्न अंग रहेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा श्री देवगम को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गई।