गृह रक्षक नामांकन की अंतिम तिथि 4 जुलाई, अब तक 18 प्रखंडों से 11,526 आवेदन प्राप्त
संतोष वर्मा
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त -सह- अध्यक्ष, गृह रक्षक नामांकन समिति चंदन कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत नव गृह रक्षकों के नामांकन हेतु प्रकाशितग विज्ञापन संख्या- 1/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 तक निर्धारित है। जिला/इकाई में गृह रक्षक नव नामांकन हेतु प्राधिकृत जैप आईटी-रांची के माध्यम से 20 जून 2025 से प्रारंभ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक जिले के कुल 18 प्रखंडों से कुल 11526 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
*गृह रक्षक नव नामांकन हेतु प्रखंड वार प्राप्त आवेदनों की संख्या-
आनंदपुर- 437
बंदगांव- 759
चक्रधरपुर- 1539
गोईलकेरा- 544
गुदड़ी- 194
हाटगम्हरिया- 532
जगन्नाथपुर- 493
झींकपानी- 566
खुंटपानी- 797
कुमारडुंगी- 371
मंझारी- 562
मंझगांव- 542
मनोहरपुर- 749
नोआमुंडी- 201
सदर ग्रामीण चाईबासा- 1173
सोनुआ- 880
तांतनगर- 740
टोंटो- 461
गृह रक्षक नव नामांकन के संदर्भ में बताया गया कि प्राप्त आवेदन की संवीक्षा की अवधि 5 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक और शारीरिक जांच परीक्षा हेतु योग्य आवेदकों के मास्टर चार्ट का आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशन की तिथि 10 जुलाई 2025 और आवेदकों से आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 11 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक निर्धारित है।