सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी ने सरायकेला उपायुक्त को पत्र लिख कर दलमा स्तिथ शिव मंदिर में दर्शनार्थ जाने वाले भक्तों से कर वसूली बंद करने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि दलमा के वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए तुगलकी फरमान से हिन्दू धर्म स्वालम्बियों की आस्था पर कुठाराघात हो रहा है।
जजिया कर लगाने के समान
पार्टी का कहना है कि यह कर जजिया कर लगाने के समान साबित होता है और इससे हिन्दू धर्म स्वालम्बियों को परेशानी हो रही है। पार्टी ने उपायुक्त से वन विभाग द्वारा वाहनों से वसूली किये जाने वाले प्रवेश कर को अविलंब बन्द करवाने का अनुरोध किया है। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को भी इस तुगलकी फरमान की जानकारी देते हुए वन विभाग के पदाधिकारी को अविलंब ट्रांसफर करवाने हेतु मुख्यमंत्री झारखंड से अनुरोध करने का निर्णय लिया है। पार्टी का कहना है कि इससे पावन श्रावण माह में दलमा शिवालय पूजन हेतु जाने वाले हिन्दू धर्म स्वालम्बियों की आस्था पर आघात नहीं पहुंचेगा।