चाईबासा: सांसद जोबा माझी मंगलवार को जिला परिषद के डाक बंगला स्थित अपने संसदीय कार्यालय में जनता दरबार आयोजित की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने सांसद से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया। टोंटो के जिला परिषद सदस्य राज तुबिद ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को लेकर सांसद को आवेदन सौंप समाधान की मांग की। वहीं अन्य लोग भी समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य, केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकू और चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी ने सांसद से मुलाकात कर जिले के विकास को लेकर चर्चा की।