बोकारो स्टील प्लांट में छह अधिकारियों का तबादला, माइन डिवीजन में हुआ संगठनात्मक फेरबदल
संतोष वर्मा
Chaibasa ः स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के बोकारो स्टील प्लांट अंतर्गत ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के ऑर्गनाइजेशन डवलपमेंट सेक्शन द्वारा माइन डिवीजन में छह वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। यह फेरबदल संस्था की आंतरिक कार्यप्रणाली और कार्यदक्षता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। जारी ट्रांसफर ऑर्डर संख्या BSL/HR/OD/2025/1644 के अनुसार, सभी तबादले कमेटेंट अथॉरिटी की स्वीकृति के बाद प्रभावी किए गए हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित विभागों को 14 दिनों के भीतर अधिकारियों को मुक्त करना अनिवार्य है, अन्यथा 14वें दिन से उन्हें स्वतः मुक्त माना जाएगा। उक्त तबादले के बाद, सभी अधिकारियों को नवीन पदस्थापन पर योगदान देने के बाद अपनी रिलीज़ ऑर्डर और जॉइनिंग रिपोर्ट की प्रति bslpers.od@sail.in पर ई-मेल से भेजनी होगी। तबादला होने वाले अधिकारियों में किरीबुरू सीजीएम प्रभारी गणेश सिंह को स्थानांतरित कर किरीबुरू कांटेक्ट सेल में किया गया। किरीबुरू प्लांट के एजीएम शशि भूषण को एमआईओएम मैकेनिकल प्लांट स्थानांतरित किया गया। किरीबुरू कांटेक्ट सेल के एजीएम गीता कुमारी को स्थानांतरित कर किरीबुरू एचआर बनाया गया। एमआईओएम सिविल विभाग के एजीएम रामबाबू डोराडला को स्थानांतरित कर जीओएम सिविल में किया गया है। किरीबुरू मानव संसाधन एजीएम रमेश कुमार सिंहा को स्थानांतरित कर एमआईओएम मैकेनिकल सर्विसेज में किया गया। किरीबुरू खनन के वरिष्ठ प्रबंधक मनीष कुमार सिंह को स्थानांतरित कर केआईओएम सीजीएम प्रभारी चिकित्सालय किया गया।