पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में उपायुक्त चंदन कुमार का बड़ा कदम
जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, सोनुआ एवं गोईलकेरा अंचल क्षेत्र में चार उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरित
संतोष वर्मा
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना की उपलब्धता के तदर्थ जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशन में जगन्नाथपुर, नोआमुंडी, सोनुआ एवं गोईलकेरा अंचल क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग- झारखंड को निःशुल्क भूमि का हस्तांतरण किया गया है।
उक्त हस्तांतरण प्रक्रिया वर्तमान में अपर सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग- झारखंड के अधिसूचना संख्या 5/स.भू.(दर निर्धारण)- 186/2019- 3842(5) रा. दिनांक 24/11/2023 के कंडिका संख्या- 4. ।।.(x) में झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों तथा विभिन्न संस्था/उपक्रम को अंतर्विभागीय नि:शुल्क भू-हस्तांतरण से संबंधित सभी मामलों के निस्तार की शक्ति जिला के उपायुक्त को प्रत्यायोजित है, के आलोक में किया गया है।
निःशुल्क भूमि हस्तांतरण से संबंधित, भूमि विवरणी निम्न प्रकार है
◆ गोईलकेरा अंचल के तहत स्वास्थ्य उप केंद्र पौसेता-
मौजा- पौसेता, थाना सं- 70, खाता सं-02, प्लॉट संख्या-730/अंश, रकवा(एकड़ मे)- 0.23, जमीन किस्म- पुरानी परती काबिल आबाद.
◆ सोनुआ अंचल के तहत स्वास्थ्य उप केंद्र राजगाँव(टोला-निश्चिंतपुर)-
मौजा-राजगाँव(टोला-निश्चिंतपुर), थाना सं- 144, खाता सं-133, प्लॉट संख्या-239, रकवा(एकड़ मे)- 0.23, जमीन किस्म- पुरानी परती काबिल आबाद.
◆ नोआमुंडी अंचल के तहत स्वास्थ्य उप केंद्र बरायबुरु-
मौजा- बरायबुरु, थाना सं- 21, खाता सं-03, प्लॉट संख्या-395, रकवा(एकड़ मे)- 0.05, जमीन किस्म- पुरानी परती गैर काबिल आबाद.
◆ जगन्नाथपुर अंचल के तहत स्वास्थ्य उप केंद्र भनगांव-
मौजा- भनगांव, थाना सं- 495, खाता सं-03, प्लॉट संख्या-799/अंश, रकवा(एकड़ मे)- 0.23, जमीन किस्म- पुरानी परती.
उपरोक्त निःशुल्क जमीन हस्तांतरण के संदर्भ में बताया गया कि सभी प्रस्तावित भूमि, कब्रिस्तान-शमशान, मंदिर-मस्जिद-देवस्थान, भू-दान एवं वन भूमि, वन सीमा, भु-हद बंदी, धार्मिक स्थल आदि सहित अतिक्रमण मुक्त, विवाद रहित है और प्रस्तावित भूमि का आम सूचना तमिला कराया गया है, इसमें किसी प्रकार का आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ है।