चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा 24 अगस्त को व् सत्र 2025-27 हेतु चुनाव 14 सितम्बर को

 चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा 24 अगस्त को व् सत्र 2025-27  हेतु चुनाव 14 सितम्बर को

  


148 वीं  कार्यसमिति बैठक संपन्न लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय






संतोष वर्मा


Chaibasa ःचाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 148 वीं  तथा सत्र 2023 -25  की 13 वीं कार्यसमिति की बैठक स्थानीय रेस्टुरेंट JH06 TIPSY में अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में  संपन्न हुई बैठक में महत्वपूर्ण विचारणीय मुद्दों में विगत दिनों में आयोजित रक्त दान सह निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर की समीक्षा ,आगामी माह में वार्षिक आमसभा का आयोजन एवं अगले सत्र में चुनाव की तिथियों की घोषणा आदि थे.सर्वप्रथम विगत माह में आयोजित रक्त दान सह निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर की समीक्षा में क्रम में अध्यक्ष महोदय एवं कार्यकर्म संयोजक द्वारा बैठक में बताया गया की शिविर में 169 यूनिट रक्त संग्रह हुआ तथा 200 से अधिक आमजन स्वास्थ्य जाँच शिविर से लाभान्वित हुए विदित हो उक्त शिविर का विधिवत उद्घाटन जिले के उपायुक्त चन्दन कुमार के कर कमलों से सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्तिथि में हुआ था उक्त शिविर में शहर के प्रमुख चिकित्सकों एवं हेल्थ वारियर्स को चाईबासा चेंबर द्वारा सम्मानित भी किया गया था.



बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की प्रत्येक वर्ष  की भांति  इस वर्ष की वार्षिक आमसभा स्थानीय पिल्लई टाउन हाल में आगामी 24 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी .ज्ञात हो सत्र 2023-25 कार्यसमिति की अवधी समाप्ति के निकट है जिसके मद्देनजर आगामी सत्र 2025-27 के  चुनाव हेतु भी तिथि का निर्धारण वर्त्तमान कार्यसमिति द्वारा लिया गया सर्वसम्मति से चुनाव की तिथि 14 सितम्बर 2025 तय की गयी है , यह भी निर्णय लिया गया की पूर्व की भांति ही निर्वाचन स्थल रबिन्द्र भवन ही रहेगा. बैठक में चाईबासा चेंबर के विधिक जागरूकता उपसमिति के सभापति विकास दोदराजका को चाईबासा रोटरी क्लब के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया गया व् बधाई प्रेषित की गयी साथ ही साथ चाईबासा चेंबर के माप तौल उपसमिति के सभापति निखिल अग्रवाल को चाईबासा लायंस क्लब के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया गया व् बधाई प्रेषित की गयी. बैठक में आगे दिनांक 23 अगस्त 2021 को असंवैधानिक रूप से गठित चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ट्रस्ट निभंधन संख्या 2021 /CHAI /590 /BK4 /23 को चाईबासा चेंबर की तेरहवीं वार्षिक आमसभा में सम्मानित सदस्यों द्वारा दो तिहाई बहुमत से निरस्त व् भंग कर दिया गया था अतः उक्त ट्रस्ट में ट्रस्टी के पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है इसी क्रम में उक्त ट्रस्ट के ग्यारह आजीवन ट्रस्टियों में से छ ट्रस्टियों ने अपना त्याग पत्र चाईबासा चेंबर को प्रेषित कर दिया है. बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार बचे हुए पांच ट्रस्टियों को चेंबर हित में अविलंब त्याग पत्र प्रेषित करने हेतु विधिवत नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया. बैठक की समाप्ति से पूर्व चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष स्मृतिशेष राधेश्याम अग्रवाल चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश की माताजी स्मृतिशेष रीता सिन्हा , चाईबासा चेंबर के पूर्व कार्यसमिति सदस्य अनुराग प्रसाद के पिता जी स्मृतिशेष रेवती रमन प्रसाद एवं चाईबासा चेंबर के सम्मानित सदस्य  तरुण कुमार राय के पुत्र स्मृतिशेष आकाश कुमार राय के आकस्मिक व् हृदयविदारक देवलोकगमन से मर्माहत चेंबर परिवार द्वार शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.कार्यसमिति बैठक में अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष सह ऍफ़०जे०सी०सी आई के कोल्हान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश पूर्व अध्यक्ष सह मुख्य ट्रस्टी अनिल खिरवाल उपाध्यक्ष शिबुलाल अग्रवाल विकास गोयल सचिव नीरज संदवॉर सयुंक्त सचिव हाजी वकील खान सरदार इंद्रजीत सिंह रंधावा कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल कार्यसमिति के सभी सदस्य एवं विभिन्न उपसमितियों के सभापति गण उपस्तिथ थे.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post