Chaibasa: आपसी रंजिश में सुमित यादव की हत्या, चाईबासा पुलिस ने दो हत्यारों को धर दबोचा, तीन अब भी फरार


चाईबासा: सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नीमडीह में 13 जुलाई की रात करीब 10:45 बजे सुमित सिंह यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता राजकुमार सिंह यादव के बयान पर सदर थाना में कांड संख्या 56/25 दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर बहामन टूटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किया गया, जिसमें सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे। टीम ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और खुफिया सूचना के आधार पर पांच आरोपियों की पहचान की। लगातार छापेमारी कर पुलिस ने हत्या में शामिल दो अपराधियों, अभिजीत अधिकारी (28 वर्ष) और सौरभ राज उर्फ विक्टर (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। 
पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश और वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश सामने आई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत अधिकारी की निशानदेही पर घटना के वक्त पहना गया खून से सना शर्ट भी बरामद किया है, जो अहम सबूत माना जा रहा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, जबकि तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post