सरायकेला: आज समाहरणालय, सरायकेला स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह के द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए, जिनकी सुनवाई स्वयं उपायुक्त ने की। विभिन्न विभागों से संबंधित कई आवेदनों का निपटारा मौके पर ही किया गया।
जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधी विवाद, कपाली नगर क्षेत्र के इस्लाम नगर स्थित अफसर मैरिज हॉल के समीप सरकारी नाले पर अतिक्रमण, JARDCL द्वारा नगर पंचायत सरायकेला क्षेत्र में नाली सफाई एवं स्ट्रीट लाइट मरम्मत नहीं किए जाने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने, झारखंड मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना का लाभ तीन माह तक मिलने के बाद बंद होने, कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा जल, वायु एवं भूमि प्रदूषण से आस पास के ग्राम में जन-जीवन प्रभावित होने, बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने वाली बीमारियों से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर मलेरिया, फाइलेरिया आदि रोगों की जांच कराने, लगातार बारिश के कारण ग्राम पंचायतों में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लाभुकों को योजना के तहत सहयोग राशि का भुगतान कराने तथा राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत बच्ची का निजी विद्यालय में नामांकन जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
उपायुक्त द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को हस्तांत्रित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।