हाटगमहरिया बरायबुरू मुख्यपथ के जगन्नाथपुर से नोवामुण्डी तक सड़क जर्जर, मुर्गा महादेव जाने वाले कांवर यात्रा करने वाले कांवरियों व डाक बम को होगी परेशानी
इसी जर्जर व गड्डानुमा सड़क से पैदल यात्रा करते हैं डाक बम व कावंरिया
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें लिया संज्ञान जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए जर्जर सड़क व गड्डे का मरम्मत करने का किया मांग
सावन के अंतिम सोमबार को मुर्गा महादेव धाम पर हजारों की संख्या में डाक बम और कांवरिया करते है पैदल यात्रा
संतोष वर्मा
Chaibasa ःडीसी साहब सावन का अंतिम सोमबार को मुर्गा महादेव में जलाभिषेक करने हजारों की संख्या में हाक्युम से चलकर हजारों की संख्या में मुर्गा महादेव धाम डाक बम व कांवर लेकर पैदल यात्रा पर निकलते है कांवरिया, लेकिन हाटगमहरिया-बरायबुरु मुख्य पथ के जगन्नाथपुर में सड़क 2-3 जगहों पर काफी क्षतिग्रस्त हो गई है,सड़क बढ़े-बढ़े गड्डों में तब्दील हो गया है, दो पहिया चालक एवं पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बरसात के कारण गड्डों में पानी भर जाता है जिससे सड़क का अनुमान यात्री नहीं लगा पाते और अप्रिय घटना घटित हो जाती है, ऐसी घटना अनगिनत बार घटित हो चुकी है, चुंकि श्रावण के महीने में चाईबासा, हाटगमहरिया, सरायकेला, झींकपानी, चक्रधरपुर,जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु काँवरियों का पैदल जत्था सावन के अंतिम सोमवारी तक निरंतर उड़ीसा स्थित मुर्गा महादेव धाम में जल चढ़ाने एवं पुजा दर्शन के जाते हैँ, चुंकि अंतिम रविवार और सोमवार के दिन भारी संख्या में लोग पैदल एवं वाहन द्वारा भी जाते हैँ, उस दौरान किसी अप्रिय घटना कि आशंका से बचने के लिये उक्त सड़क का मरम्मति करना अतिआवश्यक प्रतीत हो रही है.
ताकी आवागमन के दौरान कांवरिया को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और वाहनों को भी. जबकी जिला प्रशासन के पदाधिकारी का भी उक्त सड़क पर आवागमन निरंतर होता रहता है. इधर इस मामले को गंभिरता से संज्ञान में लेते हुए जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें उपायुक्त से उक्त जर्जर सड़क और बड़े बड़े गड्डे को त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मती करण करने की मांग किया है,ताकी उक्त मार्ग से पैदल जाने वाले कावरिंया और डाक बम को परेशानी ना हो.