उड़ीसा और झारखंड की सीमा पर मुर्गा महादेव शिव मंदिर में सावन माह में जल चढ़ाने के लिए दूर दूर से कई राज्य के श्रद्धालुओं का जत्था जल चढ़ाने सड़क मार्ग से आते हैं
Chaibasa: जगन्नाथपुर बाज़ार और मुख्य सड़क स्कूल के नीचे पुलिया पर बड़े बड़े गड्ढे होने से शिव भगत श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के लिए जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन और स्टेट हाइवे के साथ NHI वाले भी सोए हुए हैं। उन्हें इस सावन के पावन अवसर पर जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की चिन्ता तक नहीं दिख रही है, बहुत ही अफसोस की बात है, ऐसा समय में सरकार और जिला प्रशासन को सारी सुविधा उपलब्ध कराने और कष्ट निराकरण कराने पर हर संभव कोशिश करनी चाहिए। नंगे पैर चलने वाले भोले बाबा के भगत की आह लेने से बचे जिला प्रशासन।