जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत का हुआ आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत का हुआ आयोजन



597 मामलों का हुआ निष्पादन, ₹ 13,10,400/– का हुआ समायोजन


santosh verma


Chaibasa  ःझालसा के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया, इस दौरान चाईबासा तथा चक्रधरपुर के न्यायालयों में 9 न्यायपीठों का गठन किया गया, मामलों की सुनवाई करते हुए प्री लिटिगेशन के 104 और विभिन्न न्यायालयों में लंबित  कुल 493 सहित कुल 597 मामलों का सफल निष्पादन किया गया तथा   

13,10,400/– की राशि का समायोजन भी हुआ,  प्राधिकार के सचिव ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन दे सकते हैं।

आज के लोक अदालत में विनोद कुमार सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम,संतोष आनंद प्रसाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, श्रीमति एंजिलिना नीलम मड़की, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (वरीय कोटि), श्रीमती सुप्रिया रानी तिग्गा, निबंधक सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, सदर, मंजीत कुमार साहू, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, श्रीमती पूजा पांडेय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में अजय कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, कृष्णा लोहरा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अंकित कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और पैनल अधिवक्तगण शामिल थे।उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के  सचिव ने दी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post