कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर उपायुक्त नें जताई चिंता, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश

कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर उपायुक्त नें जताई चिंता, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश



पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय में आईटीडीए और कल्याण विभाग क समीक्षात्मक बैठक, छात्रवृति,साईकिल वितरण व स्वास्थय योजना पर हुई विस्तृत समीक्षा



संतोष वर्मा


Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में तथा परियोजना निदेशक आईटीडीए जयदीप तिग्गा एवं संलग्न पदाधिकारियों व अभियंता की उपस्थिति में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा कल्याण विभाग से संचालित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, सरना/मसना/कब्रिस्तान/धुमकुड़िया निर्माण योजना सहित वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत संपादित कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन का योजना बार अवलोकन किया गया।


बैठक में उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिले में कुल सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय एवं उक्त दोनों कोटी के विद्यालयों में छात्रवृत्ति की राशि से आच्छादित छात्र-छात्राओं से संबंधित पृथक-पृथक डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का अविलंब सत्यापन करते हुए भुगतान प्रक्रिया में गति लाने के लिए परियोजना निदेशक-आईटीडीए को निर्देशित किया गया।


बैठक में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना तहत निष्क्रिय छात्र-छात्राओं से संबंधित प्रतिवेदन का समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी- यूआईडी एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक- चाईबासा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संलग्न डाटा का जांच कर उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही छात्रवृत्ति प्रदान करने के पश्चात पेमेंट रिस्पांस फाइल का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया, ताकि भुगतान लंबित होने के उल्लेखित कारणों का पता लगाकर उनका समाधान किया जा सके।


बैठक के दौरान साइकिल वितरण योजना की समीक्षा के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में लक्ष्य के अनुरूप छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण करने के पश्चात जिले में अवस्थित विभिन्न क्लस्टर में अवशेष साइकिल से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने और वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आए साइकिलों का फिटिंग कार्य के पश्चात आपूर्तिकर्त्ता के माध्यम से क्लस्टर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिया गया।


बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना तहत विगत तीन वित्तीय वर्ष में सहायता प्रदान किए गए लाभुकों को कितनी राशि का भुगतान किया गया से संबंधित प्रखंड बार लाभुकों की सूची समर्पित करने और सरना/मसना/कब्रिस्तान/धुमकुड़िया निर्माण योजना के क्रियान्वयन में लाभुक समिति के कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त करते हुए योजना क्रियान्वयन हेतु लंबित ग्राम सभा एवं भूमि सत्यापन से संबंधित सभी पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर योजना को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post