Musabani: श्री विश्वनाथ मंदिर में शिवचर्चा का आयोजन, भजन कीर्तन से माहौल हुआ भक्तिमय

फोटो- श्री विश्वनाथ मंदिर में शिव चर्चा करती महिलाएं

मुसाबनी: मुसाबनी बाजार स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को महादेव के भक्तों व महिलाओं के द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। सावन महीने में प्रतिदिन श्री विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस आयोजन में सभी सनातन समाज के लोग भाग ले सकेंगे।

श्री विश्वनाथ मंदिर में आयोजित शिव चर्चा में शिव भक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया और चर्चा की। कलाकारों व माहिलाओं के भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा मन्दिर का इलाका भक्तिमय हो गया। मंदिर के पुजारी अभिषेक शास्त्री ने कहा सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं। शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। शिव चर्चा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शिव चर्चा में काफी संख्या में महिलाओं व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मौके पर शिवभक्त समाजसेवी रामावतार अग्रवाल, पुरुषोत्तम कावंटिया, जितेंद जोशी, दीपक अग्रवाल,शम्भू अग्रवाल, पवन सिंघानिया आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post