किरिबुरू में सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस पर फिटनेस के प्रति जागरूकता अभियान

किरिबुरू में सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस पर फिटनेस के प्रति जागरूकता अभियान 

santosh verma

Chaibasa  ः  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ डी/26 बटालियन किरीबुरू के द्वारा खेलो इंडिया स्कीम और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व सहायक कमांडेंट अरविन्द कुमार रजक, सहायक कमांडेंट एमके चौरासिया, इंस्पेक्टर अंजू सिंह, इंस्पेक्टर निरंजन सिंह, इंस्पेक्टर एस पी सिंह तथा किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस साइकिल रैली में सीआरपीएफ डी/26 बटालियन के जवानों के साथ-साथ किरीबुरू क्षेत्र के स्कूली बच्चों, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के समय हुई, जिसमें दर्जनों साइकिल सवारों ने शहर की सड़कों पर मार्च कर स्वस्थ भारत,फिट भारत, का संदेश फैलाया। रैली के आयोजन में गांव के मुखिया तथा स्थानीय स्कूल के प्राचार्य की सक्रिय उपस्थिति भी रही। उन्होंने न सिर्फ बच्चों और ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि जवानों की इस सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समुदाय और सुरक्षा बलों के बीच की दूरी को कम करने वाला कदम बताया। रैली के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को मिठाई वितरण किया गया। जवानों द्वारा बच्चों और ग्रामीणों को फल, मिठाइयाँ और हल्का जलपान वितरित किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post