कोल्हान विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का गठन, शिक्षा और प्रशासन में सुधार की पहल
उद्योगपति मुकुंद रूंगटा
संतोष वर्मा
Chaibasa । कोल्हान विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक और प्रशासनिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) का गठन किया है। यह पहल राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई है, ताकि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया जा सके।
एफजेसीसीआई के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य नितिन प्रकाश
इस प्रकोष्ठ की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता करेंगी। फैकल्टी सदस्यों में डॉ. सुनील मुर्मू (संस्कृत), डॉ. नीतिश कुमार महतो, डॉ. शोभित रंजन (जूलॉजी), डॉ. सुनीता कुमारी (भूगोल), डॉ. मगुनी माकुर, डॉ. सोमनाथ कर (भौतिकी), पूजा कुमारी (कॉमर्स) और डॉ. मयंक कुमार (मानवशास्त्र) को नामित किया गया है। प्रशासनिक पदाधिकारियों में डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रोक्टर, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी और फाइनेंस ऑफिसर को भी शामिल किया गया है।प्रकोष्ठ में बाहरी प्रतिनिधियों के रूप में एफजेसीसीआई के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य नितिन प्रकाश, एलुमिनी प्रतिनिधि के रूप में डॉ. सुरेंद्र, छात्र प्रतिनिधि के रूप में आईपीएस अधिकारी अनिमेष नथानी और उद्योग जगत से उद्योगपति मुकुंद रूंगटा को नामित किया गया है। प्रकोष्ठ के डायरेक्टर के रूप में डॉ. रंजीत कुमार करण को शामिल किया गया है, जो आईक्यूएसी समन्वयक की जिम्मेदारी निभाएंगे।विश्वविद्यालय प्रशासन को विश्वास है कि इस प्रकोष्ठ के गठन से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, अनुसंधान और प्रशासनिक दक्षता को नई ऊंचाई मिलेगी।