डीएमएफटी मद से बने जलमीनार एक साल से खराब,परेशान ग्रामीण नदी पार उड़ीसा के दीगीयाबेड़ा से पानी लाने को विवश
संतोष वर्मा
Chaibasa ःविगत 1 साल से डी०एम०एफ ०टी मद से जलमीनार खराब रहने और विगत 3 माह से जल जीवन मिशन योजना से बना जलमीनार के खराब रहने के कारण मंझारी प्रखंड के बड़ा लगड़ा गांव का टोला रायमूलसाईं के ग्रामीणों को नदी पार उड़ीसा के दीगीयाबेड़ा से पानी लाने को विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक आने के लिए सड़क भी नहीं है। किसी के बीमार हो जाने या गर्भवती महिला को डेढ़ किलोमीटर खटिया में ढोकर ले जाना पड़ता है तब जाकर मुख्यसड़क में एंबुलेंस का व्यवस्था हो पाता है।
गांव में जलमीनार तो है मगर खराब रहने के कारण उड़ीसा से पानी लाना पड़ता है। कई बार तो नदी पार करने के क्रम में गांव की महिलाएं पानी के अत्यधिक बहाव के कारण नदी में बह भी गई हैं। चुनाव के समय विधायक,मंत्री,सांसद सभी लोग गांव तक पहुंचते है लेकिन आश्वाशन देकर दोबारा पलट कर कभी नहीं आते।
मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों से मुलाकात की और पेयजल विभाग के माध्यम से जल्द से जल्द खराब जलमीनार को बनवा देने का भरोसा जताया।ग्रामीणों से अपील भी की खराब सड़क के निर्माण के मांगो को लेकर आगामी 1 अगस्त को प्रखंड कार्यालय मंझारी का भी घेराव किया जाएगा। मौके पर रघुनाथ बिरुवा, डूबराज मार्डि, डीकुल बिरुवा,माधुरी बिरुवा,लुकान बिरुवा, गोसा बिरुवा,बुधराम बिरुवा,महेश बिरुवा,मानी बिरुवा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।