मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा ने दादी मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा ने दादी मंदिर परिसर में किया पौधारोपण 



संतोष वर्मा

Chaibasa  ः पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए चाईबासा जागृति शाखा ने अमला टोला दादी मंदिर के परिसर में पौधारोपण किया,  जिसमें मुख्यालय प्रमुख श्वेता जालान,  अध्यक्ष चंदा अग्रवाल और सचिव रिंकी अग्रवाल सहित शाखा की सदस्यगण ऋचा अग्रवाल, नीतू टिंबरेवाल, ममता जिंदल, सुमन सराफ, दीपा दोदराजका, कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाल, प्रेस प्रभारी खुशबू दोदराजका एवम स्वीटी दोदराजका ने सकारात्मक भूमिका निभाई 

इस बीच सदस्यों के मध्य मंदिर परिसर में एक छोटी सभा भी रखी गई जिसमें कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर आगामी क्रिया कलापों की रुप रेखा तय किया गया. इसके अलावा समाज की विशेष मांग पर तीज महोत्सव के आयोजन पर भी चर्चा की गई.

अध्यक्ष श्रीमती  अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी सदस्यों को प्रमुखता से कहा कि हम सभी को पर्यावरण से जुड़ कर अधिक से अधिक पेड़ पौधे रोपना चाहिए, 

उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में कहीं भी आवागमन के दौरान कुछ बीजों को लेकर रखें, और खाली स्थान देख कर उन बीजों को डाल देना भी सहायक सिद्ध होगा.

मौके पर सचिव रिकी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा की प्रकृति हमें वह सब वापस करती है जो हम उसे देते हैं, अगर हम बीज बोयेगे तो निश्चय ही अपने आस पास हरियाली पाएंगे ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post