चांडिल: चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकूम रोड में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध बालू परिवहन में संलिप्त दो ट्रैक्टर जब्त किए गए।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज 03 जुलाई, 2025 को जिला खनन विभाग की टीम द्वारा चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकूम रोड में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।
इस दौरान खनिज नियमों के उल्लंघन तथा बालू खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए गए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। खनन विभाग द्वारा उक्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए खनिज अधिनियम के अंतर्गत अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतप्ति ने बताया कि अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।