Breaking: Elephant injured by IED planted by Naxalites in Saranda: सारंडा में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आइइडी की चपेट में आने से एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल


चाईबासा: सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आइइडी की चपेट में आने से एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना 24 से 26 जून के बीच की बतायी जा रही है. वन विभाग हाथी को रेस्क्यू करने में जुटा है.

जानकारी के मुताबिक, हाथी को आखिरी बार 27 जून को सारंडा में दीघा के पास देखा गया था. हाथी की उम्र करीब 6 साल है. उसका पिछला बायां पैर बुरी तरह जख्मी और फूला हुआ है. हाथी को जंगल में अपने घाव पर पानी का फव्वारा मारते देखा गया है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post