सरायकेला: सरायकेला जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सौगात मिली है। जहां आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक श्री चंपाई सोरेन के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस मौके पर दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंपाई सोरेन उपस्थित रहे, जबकि वरिष्ठ अतिथि के रूप में डीडीसी रीना हांसदा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने कहा "शिक्षा ही समाज के विकास की नींव है। पीएम श्री स्कूल योजना के तहत सरायकेला में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना एक बड़ा कदम है। इससे यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी और उनका भविष्य सशक्त बनेगा।
मौके पर विद्यालय के प्रधानध्यापक, अध्यापक, विद्यालय के बच्चे अभिभावक एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।