पश्चिमी सिंहभूमः गृह रक्षक जिला स्कूल मैदान- चाईबासा (चाईबासा रेलवे स्टेशन के नजदीक) को चयनित किया गया है। जहां प्रखंड वार निर्धारित शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का आयोजन क्रमशः 20 जुलाई से 2 अगस्त तक
संतोष वर्मा
Chaibasa ःपश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त -सह- अध्यक्ष, गृह रक्षक नामांकन समिति, चंदन कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत गृह रक्षक नव नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन के तहत ली जाने वाली शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा हेतु स्थल के रूप में जिला स्कूल मैदान- चाईबासा(चाईबासा रेलवे स्टेशन के नजदीक) को चयनित किया गया है। जहां प्रखंड वार निर्धारित शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का आयोजन क्रमशः दिनांक 20 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 तक कुल 14 दिन, प्रातः 6:00 बजे से किया जाएगा।
प्रखंड वार व तिथि वार शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत है
तांतनगर- 20 जुलाई 2025
खुंटपानी- 21 जुलाई 2025
नोआमुंडी एवं झींकपानी- 22 जुलाई 2025
कुमारडुंगी एवं मंझारी- 23 जुलाई 2025
गोईलकेरा एवं गुदड़ी- 24 जुलाई 2025
चक्रधरपुर- 25 जुलाई एवं 26 जुलाई 2025
बंदगांव- 27 जुलाई 2025
आनंदपुर एवं हाटगम्हरिया- 28 जुलाई 2025
जगन्नाथपुर एवं मंझगांव- 29 जुलाई 2025
सोनुआ- 30 जुलाई 2025
मनोहरपुर एवं सदर ग्रामीण चाईबासा- 31 जुलाई एवं 1 अगस्त 2025
टोंटो एवं शहरी(तकनीकी एवं गैर तकनीकी)- 2 अगस्त 2025
उक्त आलोक में बताया गया कि उपरोक्त निर्धारित शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार गृह रक्षक नव नामांकन के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अनिवार्य रूप से ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। गृह रक्षक नव नामांकन हेतु योग्य अभ्यर्थियों की विवरणी, एडमिट कार्ड इत्यादि तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश समय-समय पर जिले के आधिकारिक वेबसाइट www.chaibasa.nic.in पर देखा जा सकेगा।