राजकीय रस्सैल +2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर में उत्कृष्ट छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोज
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें दी सभी होनहार छात्र-छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं
कहा आपमें से कोई डॉक्टर बनेगा, कोई इंजीनियर, कोई शिक्षक, कोई वैज्ञानिक या प्रशासनिक अधिकारी—लेकिन सबसे जरूरी है कि आप एक अच्छा इंसान बनेंः सोना सिंकु
संतोष वर्मा
Chaibasa ःराजकीय रस्सैल +2 उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में शनिवार को “मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025” में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु "उत्कृष्ट छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 2025" का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोनाराम सिंकु (जगन्नाथपुर विधानसभा) सह झारखंड सरकार के उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.वहीं विद्यालय परिवार की ओर से विधायक को सॉल एवं पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया.
इसके पश्चात विधायक श्री सिंकु ने विद्यालय में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु का प्रेरणादायक संबोधन करते हुए कहा कि आप सभी होनहार छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं. आप सभी ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर जो उपलब्धि हासिल की है, वह न सिर्फ आपके माता-पिता और विद्यालय का नाम रौशन करता है, बल्कि पूरे झारखंड का मान बढ़ाता है।
श्री सिंकु नें कहा आज का यह सम्मान समारोह इस बात का प्रतीक है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपने जीवन में उतारें। सफलता केवल नंबर से नहीं, आपके चरित्र, संकल्प और समाज के प्रति आपके योगदान से तय होती है। आपमें से कोई डॉक्टर बनेगा, कोई इंजीनियर, कोई शिक्षक, कोई वैज्ञानिक या प्रशासनिक अधिकारी—लेकिन सबसे जरूरी है कि आप एक अच्छा इंसान बनें। मैं विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इस तरह का आयोजन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आगे भी हर स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध रहूँगा।"
मौके पर मौजूद संरक्षक जगदीश सिंकु, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, पूर्व प्राचार्य इम्तियाज नाजिम, पूर्व शिक्षक मतीन अहमद, समाजसेवी नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, उप मुखिया संतोष नाग, जिंतुगाड़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु, वर्तमान प्राचार्या श्रीमती सुषमा जोंको, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.