सरायकेला: सरायकेला जिले के बीरराजपुर स्टेशन के निकट एक व्यक्ति का शव ट्रेन से कटकर मिला। बताया जा रहा है की वंदे भारत ट्रेन से पॉल संख्या S34 के पास यह घटना घटी। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और खबर लिखे जाने तक उक्त लाइन पर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था।
रेलवे विभाग की पुलिस टीम और गम्हरिया थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने की जांच कर रही है।