Chaibasa: विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि “हमारी परंपरा और संस्कृति हमारी पहचान है,विद्यालय स्तर पर इनका प्रचार-प्रसार होना अत्यंत जरूरी है, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे




रस्सेल +2 उच्च विद्यालय को विधायक सोनाराम सिंकु ने भेंट किया मादल नगाड़ा, छात्रों में खुशी की लहर



 

Chaibasa/संतोष वर्मा: सोमवार को जगन्नाथपुर के विधायक सह झारखंड सरकार के उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु के सौजन्य से रस्सेल +2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर को पारंपरिक मादल नगाड़ा (दमा दुमग) प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन ने विधायक का स्वागत करते हुए उनके इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।



 विद्यालय परिवार ने कहा कि पारंपरिक वाद्य यंत्र मिलने से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नए उत्साह का संचार होगा और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि “हमारी परंपरा और संस्कृति हमारी पहचान है। विद्यालय स्तर पर इनका प्रचार-प्रसार होना अत्यंत जरूरी है, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे। आने वाले समय में विद्यालय को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मादल नगाड़ा की धुन पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी खुशी व्यक्त की।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post