सरायकेला: जिला मुख्यालय स्थित श्री श्री 108 बाबा वामदेव महाराज शिव मंदिर परिसर एक बार फिर भक्ति की अलौकिक छटा से सराबोर हो गया। सावन माह के संक्रांति तिथि अनुसार दूसरे सोमवारी को सैकड़ों श्रद्धालु बाबा वामदेव के जलाभिषेक के लिए पैदल यात्रा पर निकले।
इंद्रटांडी स्थित शिव मंदिर प्रांगण से भक्तों का कारवां लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय कर तितिरबिला नदी घाट पहुँचा। वहां से पवित्र जल भरकर भक्तगण जयकारों के साथ मंदिर लौटे और विधिवत बाबा वामदेव का जलाभिषेक किया।
भक्ति, आस्था और उत्साह का यह नजारा हर वर्ष सावन की इस विशेष तिथि पर देखने को मिलता है, जो सरायकेला की धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक एकता का जीवंत प्रमाण है।