39 लाख की लागत से बनी जगन्नाथपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का छत का सिलिंग गिरा, शुक्र था बच्चे खाने के लिए कमरा से निकल रहे थे

 39 लाख की लागत से बनी जगन्नाथपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का छत का सिलिंग गिरा, शुक्र था बच्चे खाने के लिए कमरा से निकल रहे थे




महज दो साल पहले ही डीएमएफटी फण्ड से हुआ था चार कमरा वाले भवन का निर्माण



छतिग्रस्त भवन में पढ़ती थी 11 वीं की छात्राएं

santosh verma

Chaibasa ः जगन्नाथपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक बड़ा हादसा टल गया। दोपहर में जब विद्यालय की छात्राएं भोजन के लिए बाहर जा रही थीं, उसी वक्त अचानक कक्षा कक्ष की छत का सिलिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा।इस गिरावट के कारण बेंच-डेस्क समेत अन्य सामान बुरी तरह से टूट गए। सूचना मिलते ही शिक्षिकाएं और छात्राएं दौड़कर कक्षा में प्रवेश कीं और देखा कि सिलिंग का एक बड़ा हिस्सा गिरने से कक्षा का सामान नष्ट हो गया है।इसके बाद सभी छात्राएं अपने किताबों और अन्य सामानों को लेकर तुरंत दूसरे कमरे में चली गईं। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि अगर छत का सिलिंग छात्रों पर गिरता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 6वीं से 12वीं तक लगभग 500 छात्राएं अध्ययनरत हैं। गौरतलब है कि यह भवन डीएमएफटी मद से 10 जनवरी 2023 को शिलान्यास किया गया था और इसका निर्माण मात्र छह महीने में पूरा हुआ था।मात्र दो साल के भीतर इस भवन की छत से सिलिंग गिरने की घटना ने उसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता हुई होगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post