चाईबासा के रोमन कैथोलिक चर्च में 'हो' समाज का हेरोः पर्व मनाने के विरोध में 'हो' समाज नें निकाला वृहत जूलूश

 चाईबासा के रोमन कैथोलिक चर्च  में 'हो' समाज का हेरोः पर्व मनाने के विरोध में 'हो' समाज नें निकाला वृहत जूलूश

रोमन कैथोलिक चर्च में धार्मिक षडयंत्र के तहत पूजा करने वाले फादर और कथित पुरोहित  के खिलाफ कड़ी कानूनन कार्रवाई करने की किया माँग,उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन्न 

कहा जिला प्रशासन अगर हमारी माँग की दिशा में  कार्रवाई नही करते हैं तो चाईबासा और कोल्हान को बंद करेंगे

santosh verma

Chaibasa ः लगभग 15-16 दिन पूर्व चाईबासा के रोमन कैथोलिक चर्च  में 'हो' समाज का हेरोः पर्व मनाने के विरोध में 'हो' समाज के दियुरीगण तथा मानकी-मुण्डा के नेतृत्व में आदिवासी 'हो' समाज महासभा के सभी अनुषंगी ईकाई के पदाधिकारियों  ने चाईबासा शहर में पैदल मार्च निकाली । विरोध मार्च में बैनर-पोस्टर के साथ लगभग 300 लोग शामिल थे । लोग महासभा भवन और पोस्ट ऑफिस चौक में जुटे,चाईबासा शहर के जैन मार्केट,कोर्ट परिसर और ताँबो चौक होते हुए डीसी कार्यालय में पहुँचे । विरोध मार्च निकालकर जिला के उपायुक्त सह दण्डाधिकारी को आदिवासी 'हो' समाज महासभा की ओर से ज्ञापन सौंपा गया और रोमन कैथोलिक चर्च के फादर और पुरोहित के द्वारा 'हो' समाज का पारंपरिक त्योहार को अपमान करने के विरूद्ध कानूनन कार्रवाई करने का माँग कीं ।

 प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह पारंपरिक त्योहार को राजस्व ग्राम में ग्राम के दियुरी एवं रैयत ही पूजा करते हैं ! 'हो' समाज के दियुरि तथा रैयतों का अपमान की गयी है । इसमें धार्मिक स्वतंत्रता के साथ अनुच्छेद 25 ,26 और 28 का खुला उल्लंघन हुआ है । असंवैधानिक और लोगों को पूरा जिला में प्रलोभन देकर सूदूरवर्ती,सारंडा,अशिक्षित और गरीब लोगों को धर्मांतरण कराने का पूरे को डीसी साहब के सामने रख दिया गया ।आक्रोशित लोगों की भावना से अवगत करते हुए रोमन कैथोलिक चर्च में धार्मिक षडयंत्र के तहत पूजा करने वाले फादर और कथित पुरोहित  के खिलाफ कड़ी कानूनन कार्रवाई करने की माँग किया गया । इस उपायुक्त चंदन कुमार ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर उचित जाँच-पड़ताल कर कार्रवाई करेंगे । साथ ही अवैध तरीके से बनाये गये चर्चों के निर्माण के संबंध में लिखित शिकायत देने का लोगों का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात करने के बाद डीसी के आश्वासन पर जानकारी दिया । लोगों ने इस जानकारी के बाद निर्णय लिया है कि जिला प्रशासन अगर हमारी माँग की दिशा में  कार्रवाई नही करते हैं तो चाईबासा और कोल्हान को बंद करेंगे। इस विरोध मार्च में दियुरी मैथ्यु देवगम,सामु लागुरी,मानकी-मुण्डा संघ केन्द्रीय अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा,दिवासी 'हो' समाज महासभा केन्द्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरूवा,उपाध्यक्ष बामिया बारी,महासचिव सोमा कोड़ा,संयुक्त सचिव छोटेलाल तामसोय,सेवानिवृत संगठन सचिव चंद्रमोहन बिरूवा,महिला महासभा अध्यक्ष अंजु सामड,उपाध्यश नागेश्वरी जारिका,सचिव विमला हेम्ब्रम,युवा महासभा अध्यक्ष इपिल सामड,महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा,उपाध्यक्ष नरसिंह बिरूली,कोषाध्यक्ष शंकर सिदु,जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,ओएबन हेम्ब्रम,रामेश्वर बिरूवा,चाहत देवगम,बलराम लागुरी,पुतकर लागुरी,सामीर देवगम सहित अनुमंडल और प्रखंड कमिटि के पदाधिकारीगण एवं ग्राम के दियुरीगण  मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post