चाईबासा के ताम्बो चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के निमित्त, नियम तोड़ने वालों का काउंसलिंग किया गया और भविष्य में यातायात नियमों का अनुपालन करने का शपथ भी दिलवाया गया
santosh verma
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के ताम्बो चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के निमित्त, नियम तोड़ने वालों का काउंसलिंग किया गया और भविष्य में यातायात नियमों का अनुपालन करने का शपथ भी दिलवाया गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में होने वाले दुर्घटनाओं में सर्वाधिक दुर्घटना दो पहिया वाहनों का होता है और हेलमेट न पहनने की वजह से चालक/सवार की जान भी चली जाती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत और इसी कड़ी में आज यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का काउंसलिंग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर इनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन अथवा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन का परिचालन किया जाता है, तो ऐसे में संबंधित व्यक्ति पर कड़ाई के साथ दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर यातायात प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा सुरक्षित आवागमन के लिए सभी चालकों से यातायात नियमों का पालन करने तथा नशे के हालत में वाहन नहीं चलाने का अपील किया गया।