उपायुक्त चंदन कुमार का एक और बेहतर प्रयास, पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय बदला एक जिवंत कहानी में

 उपायुक्त चंदन कुमार का एक और बेहतर प्रयास, पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय बदला एक जिवंत कहानी में



परिसर के भीतरी दीवारों पर जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातत्व विरासत आधारित कलाकृतियों को उकेरा गया है, साथ ही जिले में अवस्थित सभी 18 प्रखंडों का रूट मैप

जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि समाहरणालय आने वाला प्रत्येक व्यक्ति परिसर के दीवारों पर अंकित कलाकृतियों को देख कर, जिला से संबंधित अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं



15 अगस्त 2025 को अंकित कलाकृति के दर्शन हेतु आमजनों के लिए समाहरणालय परिसर खुला रहेगा



santosh verma

Chaibasa ःपश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशन में जिला समाहरणालय परिसर के दीवारों का सुन्दरीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके तहत परिसर के भीतरी दीवारों पर जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातत्व विरासत आधारित कलाकृतियों को उकेरा गया है, साथ ही जिले में अवस्थित सभी 18 प्रखंडों का रूट मैप, स्थानीय कलाकृति, नृत्यकला/वाद्ययंत्र के चित्रों को भी अंकित किया गया है।

इस संबंध में बताया गया कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि समाहरणालय आने वाला प्रत्येक व्यक्ति परिसर के दीवारों पर अंकित कलाकृतियों को देख कर, जिला से संबंधित अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं। उक्त के तहत बताया गया कि आगामी 15 अगस्त 2025 को अंकित कलाकृति के दर्शन हेतु आमजनों के लिए समाहरणालय परिसर खुला रहेगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post