चाईबासाः माईनिंग विभाग नें जगन्नाथपुर में पकड़ा अवैध लौहआयस्क से लदा दो ट्रीप ट्रेलर, जगन्नाथपुर पुलिस को सौंपा,खनन विभाग नें जब्त लौहआयस्क को बताया अवैध


आदिवासी  समाज के जल जंगल, जमीन के नारा को धवस्त करते अवैध खनन माफिया

स्वच्छ जिला प्रशासन कि छवि को धूमिल करने का पुरजोर प्रयास

आये दिन जिला प्रशासन कि और से अवैध खनन पर लगाम लगाने कि बात कही जा रही है,जिसका अवैध खनन माफिया खिल्ली उढ़ाते नजर आ रहे है

खुलेआम सेटिंग होने कि बात कहते फिर रहे है, अवैध खनन माफिया, खुलेआम अवैध खनन माफिया सक्रिय नजर आ रहे हैं

santosh verma

Chaibasa ः कोलहान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र में पड़ने वाले नोवामुण्डी व बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में आदिवासी  समाज के जल जंगल, जमीन के नारा को धवस्त करते नजर आ रहें है अवैध खनन माफिया.जबकी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा के सांसद दिशोम गुरू स्व शिबू सोरेन झारखंड का निर्माण जल जंगल व जमीन की सुरक्षा को लेकर लड़ाई लड़े और अलग झारखंड राज्य का निर्माण कराने में सार्थक हुए.लेकिन अवैध खनन माफियाओं द्वारा जंगल से अवैध खनन कर जंगल को समाप्त करने का काम किया जा रहा है,लगता है गुरू जी का नारा को समाप्त करने का मुहिम छेड़ दिया है अवैध खनन माफियाओं नें.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है अवैध रूप से लौहआयस्क खनन का कार्य.जिसका जिता जागता प्रमाण खनन विभाग के जांच दल के द्वारा सोमबार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से लदे दो ट्रीप ट्रेलर को बगैर पेपर का टाटा की ओर ले जाते पकड़ा गया.बाद में खनन विभाग के जांच दल चालक से कागजात यानी पेपर दिखाने को कहा था चालक के द्वारा लदे लौहआयस्क का कागज ही नहीं दिखा पाया और चालक नें कहा की पेपर नहीं है बड़ाजामदा प्लोट से उक्त लौहआयस्क का ढुलाई किया गया है.इसके बाद खनन विभाग के जांच दल के द्वारा उक्त दोनों ट्रीप ट्रेलर को जगन्नाथपुर पुलिस को सौंप दी और सिज कर थाने के बाहर रखवा दिया गया.माईनिग विभाग के द्वारा जब्त की गई ट्रीप ट्रेलर जिसका नबंर od09z1211 तथा od09z1611 है जिस पर अवैध आयरन ओर यानी फाइंस लदा हुआ है जिसका माईनिंग विभाग के द्वारा उक्त लौहआयस्क को अवैध करार दिया है.इधर जगन्नाथपुर पुलिस से पूछे जाने पर बताया गया की माइनिंग विभाग के द्वारा दोनों गाड़ी को पकड़ा गया है और पुलिस को सौंप दी है, लेकिन अब मजे की बात यह है की पहले माईनिंग विभाग के द्वारा अवैध रूप से लदे आयरन ओर फाइंस दोनो गाड़ी को पकड़ कर जगन्नाथपुर पुलिस को सौंप दिया अब पुलिस को कहा जा रहा की गाड़ी छोड़ दें. लेकिन जबतक माइंनिग विभाग पुलिस को दोनो ट्रीप ट्रेलर को छोड़ने के लिए लिखित आदेश नहीं देती है तब पुलिस गाड़ी को नहीं छोड़ेगी उक्त दोनो ट्रेलर को.जबकी माइनिंग विभाग जब्त आयरन ओर का लिखित पेपर नहीं दे रही है.इस मामले को लेकर जिला खनन पदाधिकारी से दुरभाष पर जानने का प्रयास किया गया तो उन्होने कहा की अभी हम हाईकोर्ट आयें हुए है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post