Saraikela: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन छात्रों का रेडियो धूम 104.8 FM का शैक्षणिक भ्रमण


आदित्यपुर: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 2025 बैच के छात्रों ने मंगलवार को रेडियो धूम 104.8 FM के स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने रेडियो प्रोडक्शन की बारीकियों को करीब से समझा और कई व्यावहारिक गतिविधियों में हिस्सा लिया।

छात्रों ने झारखंड की लोकप्रिय आरजे श्वेता से मुलाकात कर रेडियो से जुड़े सवाल पूछे। आरजे श्वेता ने रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और ऑन-एयर प्रक्रियाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्टूडियो तकनीक, वॉइस मॉड्यूलेशन और कंटेंट प्रेजेंटेशन पर लाइव डेमो भी दिया।

भ्रमण के दौरान रेडियो धूम के सीनियर मैनेजर बुलंद इकबाल खान और डिप्टी मैनेजर अखिलेश प्रसाद ने छात्रों को रेडियो इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली, टीमवर्क और मीडिया मैनेजमेंट के पहलुओं से अवगत कराया। मौके पर छात्रों ने रिकॉर्डिंग गतिविधियों में भाग लिया और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल भी सीखा।

इस विजिट में विभागाध्यक्ष (प्रभारी) संजय भारती, सहायक प्राध्यापक नर्मदेश चंद्र पाठक और अमित मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने इसे छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव का बेहतरीन अवसर बताया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post